Screening eye camp organized at Haldharmau Community Health Center
रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। सोमवार को जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में अयोध्या नेत्र चिकित्सालय अयोध्या द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधर मऊ में एक स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नेत्र संबंधी समस्त बीमारियों का इलाज व ऑपरेशन योग्य पाए गए मोतियाबिंद मरीज को सभी जांच के उपरांत निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण के लिए नेत्र चिकित्सालय अयोध्या डॉक्टर एसपी. वर्मा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेतृत्व में भेजा गया। यह ए.के. गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी ने दिया। उन्होंने बताया कि नेत्र संबंधी समस्त बीमारियों का इलाज किया गया एवं माया देवी, जुम्मन अली, रामादेवी, फूला देवी, कलावती, श्याम बहादुर सिंह, शमशेर अली, जीलाई बानो, शंकर सिंह, जोखन यादव, शिवप्रसाद, राम उजागर, संतरा देवी आदि मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए भेजा गया।
COMMENTS