Selection for the post of Assistant Section Officer in the Secretariat
उमेश तिवारी
महराजगंज:सोनौली निवासी सरदार कवलजीत सिंह सलूजा और श्रीमती गुरदीप कौर सलूजा की पुत्री संगीत कौर सलूजा काे दूसरी सफलता मिली है। संगीत का चयन भारत सरकार के केंद्रीय सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर हुआ है। संगीत वर्तमान में भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू के कंट्रोलर एंड जनरल ऑडिटर ऑफ इंडिया (कैग) में ऑडिटर के पद पर चंडीगढ़ में कार्यरत हैं।दिल्ली विश्वविद्यालय से परास्नातक की शिक्षा प्राप्त संगीत कौर बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। नौतनवा स्थित होली क्रॉस स्कूल से संगीत दसवीं में गोल्ड मेडल के साथ पास किया था। उनकी इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों एवं क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है।
COMMENTS