Shikshamitra organization and teachers handed over financial assistance to the victim's family
रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकासखंड करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय बरगदी कोट में कार्यरत शिक्षामित्र सावित्री देवी के आकस्मिक निधन के बाद शिक्षामित्र संगठन व शिक्षकों ने पीड़ित परिजनों को एकत्र की गई धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दिया है। शिक्षामित्र संगठन के मनुआ त्रिपाठी ने बताया कि 43 हजार 800 रूपए शिक्षकों व शिक्षामित्रों के माध्यम से एकत्र किया गया था। जो पीड़ित परिवार को सौंपा गया। शिक्षामित्र सावित्री देवी की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं थी। इसलिए यह आर्थिक सहयोग एकत्र करके दिया गया है। इस मौके पर राकेश कुमार सिंह, सर्वजीत कुमार, शिवराम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS