Single nomination for 72 posts in Isanagar
सहकारी समितियों के डायरेक्टर का निर्विरोध निर्वाचन तय
एकलव्य पाठक
खमरिया/ईसानगर:ईसानगर ब्लॉक की आठों साधन सहकारी समितियों में डायरेक्टर के 72 पदों पर मंगलवार को एकल नामांकन हुआ। प्रत्येक समिति से 9 डायरेक्टरों का चुनाव होना था। धौरहरा ब्लॉक की साधन सहकारी समिति हसनापुर में भी डायरेक्टर के 9 पदों पर एकल नामांकन हुआ। जिसमें मंडल अध्यक्ष सुनील दीक्षित व अवधेश कुमार और अन्य 7 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
ईसानगर ब्लॉक में किसान साधन सहकारी समिति कबिरहा,ईसानगर,रुद्रपुर,हसनपुरकटौली,फिरोजाबाद,चपकहा,
सिंगावर और खमरिया पंडित समेत धौरहरा ब्लॉक की साधन सहकारी समिति हसनापुर में प्रत्येक समिति से 9 डायरेक्टर चुने जाने थे। जिसके लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। क्षेत्र की सभी समितियों पर डायरेक्टर पदों पर एकल नामांकन हुए। जिससे डायरेक्टर पद का चुनाव होने की संभावना करीब करीब समाप्त हो गई है। डायरेक्टर के निर्विरोध निर्वाचन के बाद अब सीधे समिति प्रशासकों के चुनाव की प्रक्रिया होगी। क्षेत्र की समितियों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए ईसानगर थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी और खमरिया थाना प्रभारी शिवाजी दुबे पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
COMMENTS