Subhashpa added 70 new members to the organization
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज ( गोंडा) सुभाषपा हर वर्ग हर समाज के लिए काम करने के लिए जानी जाती है राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करना तथा हर गांव हर गली में संगठन के कार्यकर्ताओं को जोड़ना लक्ष्य है उक्त जानकारी मुख्य अतिथि डा0 अनिल कुमार चौहान प्रदेश उपा अध्यक्ष एवं सुनिल पान्डें प्रदेश उपा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से महादेवा गांव में संगठन को मजबूत करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया इस मौके पर 70 लोगों को संगठन में जोड़ा गया और उन्हें संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने आसपास रह रहे लोगों को संगठन और पार्टी को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा0 तुलसी राम राजभर प्रदेश सचीव व मा0 नरसिंह राजभर ने भी लोगों को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष राधेश्याम पप्पू राजभर ने किया कार्यक्रम में युवा प्रदेश उपा अध्यक्ष r r s जिला कमान्डंर जोखन राजभर मनकापूर विधान सभा अध्यक्ष रामफूल राजभर व रामफेर राजभर देवी पाटन मंडल अध्यक्ष सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
COMMENTS