बलरामपुर:एमएलके में टीच फेस्ट 2023 कार्यक्रम का आयोजन | CRIME JUNCTION बलरामपुर:एमएलके में टीच फेस्ट 2023 कार्यक्रम का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:एमएलके में टीच फेस्ट 2023 कार्यक्रम का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के  एमएलके पीजी कॉलेज के बीएड विभाग में 18 मार्च को देर शाम तक टीच फेस्ट 2023 ( म्यूजिक आर्ट फेस्टिवल ऑफ  प्यूपिल टीचर) का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ रंजना पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया । कार्यक्रम में बिंदु लाल तथा सोमप्रकाश ने मां सरस्वती की आराधना के साथ शांति पाठ किया । रंगारंग कार्यक्रम की श्रेणी में एकल नृत्य अनन्या सिंह और अल्ताफ हुसैन ने प्रस्तुत किया। दुर्गेश मिश्रा तथा आकांक्षा पासवान ने एकल गीत तथा युगल गीत से आनंददायक संगीत का माहौल बना दिया ।इसी क्रम में "मूर्ख " नामक नाटक प्रस्तुत कर बीएड के छात्रों ने वर्तमान समाज की सामाजिक और शैक्षिक समस्या को सुलझाने का संदेश दिया। इस नाटक में मुरली चौधरी, सचिन वर्मा, रत्नेश ,अंजलि आदि ने अपने अभिनय शैली से दर्शकों को समाज के प्रति सोच को संवेदनशील होने पर विवश कर दिया। लोक कलाओं के संरक्षण के क्रम में कजरी नृत्य से छात्राओं ने दर्शकों का मन मोहा तो दूसरी तरफ मांगलिक गीतों के विलुप्त होने को रोकने की दिशा में प्रयास करते हुए पुराने वैवाहिक मंगल गीत छात्राओं ने विविधता के साथ प्रस्तुत किया । अंत में फगुआ गीत और नृत्य ने सभी दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया । इसी अवसर पर सत्र 2020-22 के सर्वश्रेष्ठ छात्र पवन कुमार मौर्य एवं छात्रा रागिनी पाठक को नंदन स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र तथा नकद रु 1500 प्रदान किए गए ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने बी एड के विद्यार्थियों के लिए इस तरीके के कार्यक्रम को आवश्यक बताया तथा कहा कि इसकी महत्ता को समझते हुए एनसीटीई ने इसे बी एड के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया है ।विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर राघवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।  कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर प्रकाश मिश्र, डॉ राम रईस, सीमा सिन्हा, अविनाश मिश्रा तथाहप अमित शुक्ला ने किया ।सभी आगंतुक अतिथियों प्रोफेसर रेखा विश्वकर्मा, डॉ आशीष लाल, डॉ सद्गुरु प्रकाश, डॉ शकुंतला सिंह, श्रीमती मनिका मिश्रा, कृतिका तिवारी, साक्षी शर्मा, जितेंद्र भट्ट, डॉ रमेश शुक्ला, सीमा पांडे, विनय सिन्हा, वंदना सिंह ,डॉ प्रखर त्रिपाठी व लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान सहित सभी छात्र छात्राओं तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले के प्रति धन्यवाद ज्ञापित प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे