Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गौरा चौकी:एम्बुलेंस में कराया गया महिला का प्रसव, जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित,एंबुलेंस में गूंजी किलकारी



अशफाक आलम

गौरा चौकी गोंडा: सरकार द्वारा चलाई जा रही 102 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाता आ रहा है। जनपद गोंडा ब्लॉक  बभनजोत  अन्तर्गत ग्राम शाहपुर की 30 वर्षीय नीलम देवी  पत्नी  सुनील को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर एम्बुलेंस हेतु 102 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। उसके बाद कुछ  ही मिनटों पर UP41 G 0365 बभनजोत  लोकेशन की एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 102  एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन   गुरु प्रसाद व पायलट अमित कुमार शुक्ला द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करके  आशा रीता सिंह के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। जिसके उपरांत इनको नजदीकी हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत  में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। तदुपरांत एम्बुलेंस ई.एम.टी . गुरु प्रसाद ने इसकी सूचना 108/102 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी पवन पांडेय एवम् प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार पाण्डेय को दी गई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे