Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राष्ट्रीय उन्नति का सर्वोत्कृष्ट आधार शिक्षक -: अपर पुलिस अधीक्षक



पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज(गोंडा)। कटरा कुटी पीठ पर  सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया !  समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर महंत स्वामी चिन्मयानंद एवं विहिप के शारदा कांत पांडे ने संयुक्त रूप से किया ! अतिथियों का स्वागत डॉ अरुण सिंह  एवं कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गुप्ता ने किया ।


सम्मान समारोह के अवसर पर देश राष्ट्रवाद समाज के प्रति शिक्षकों के कर्तव्य विषय पर एक वृहद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ! गोष्ठी को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक  राम जन्म भूमि अयोध्या  पंकज पांडे ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता  व राष्ट्रीय उन्नत का आधार भी शिक्षक ही है ! क्षेत्राधिकारी एलआईयू  अयोध्या अंजनी तिवारी ने कहा कि  संस्कार और शिक्षा कभी सेवानिवृत्त नहीं होता ! डीएवी इंटर कॉलेज के  प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह ने अपनी कविता के माध्यम से शिक्षकों के वृहद भूमिका को रेखांकित किया ! सभा को संबोधित करने वालों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक घनश्याम पांडे , राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शशि कला श्रीवास्तव ,नवल किशोर तिवारी , रामसागर सिंह देवेंद्र नाथ शुक्ला ,विपनेश पांडे आदि लोगों ने संबोधित किया ! कटरा कुटी धाम के महंत स्वामी चिन्मयानंद दास ने शिक्षकों की महिमान्वित कर कहा कि पारस पत्थर तो लोहे को सोना ही बनाता है किंतु शिक्षक लोहे को पारस पत्थर बनाता है ! शिक्षक सिर्फ पद प्रतिष्ठा नहीं अपितु वह आध्यात्मिक शक्ति है जो अदने से अदने व्यक्ति को भी भगवान बनाकर विश्व पूजित करा सकता है , शिक्षक सिर्फ व्यक्ति ही नहीं  वह आध्यात्मिक शक्ति है जो कभी भी न तो नष्ट होती है और ना ही समाप्त होती है ! कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षा जगत के विद्वानों , शिक्षकों , प्रवक्ताओं , प्रधानाचार्य , प्राचार्य का अंग वस्त्र , माल्यार्पण , मिष्ठान , प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ मौके पर प्रबुद्ध वर्ग सहित आम जन मौजूद रहे

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे