The District Magistrate nominated the Upazila Magistrate Patti for the magisterial inquiry into the bus accident in Teliyani.
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि सहायक अधिकारी मुख्यालय, कार्यालय परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर 2022 को बस संख्या-यूपी 44टी 6726 से ग्राम तेलियानी में घटित दुर्घटना में जनपद प्रतापगढ़ से मृतक कुलदीप यादव व राहुल यादव सुतगण रतीपाल यादव निवासी ग्राम किठौली थाना कोतवाली पट्टी के वारिसानों/आश्रितों के स्पष्ट नाम/पते व देय आर्थिक सहायता की स्पष्ट संस्तुति चेकलिस्ट के बिन्दुओं के अनुसार सूचना पूर्ण कर विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच आख्या यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट ने घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उपजिला मजिस्ट्रेट पट्टी को नामित किया है जो घटना घटित होने की परिस्थितियों व सम्बन्धित सभी लोगों के अभिकथन व साक्ष्य लेकर समस्त पहलुओं की गहनता से सघन जांच करके अपनी विस्तृत आख्या 15 दिवस के भीतर उपलब्ध करायेगें।
COMMENTS