The happiness of marriage turned into mourning
डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोंडा। खुशियों के बीच जिन हाथो में मेहंदी रची जानी थी उन हाथों में खून की लाली थी और परिवार में हर्षोल्लास के बजाय दुःखों का सैलाब आ गया था।
वजीरगंज थाना अंतर्गत दुर्जनपुर घाट फकीरन पुरवा निवासी जानिब अली (20) पुत्र जाकिर हुसैन अपने साथी आजाद (17) पुत्र गुलाम हुसैन को साथ लेकर अपनी शादी का कार्ड बाटने के लिए परसपुर डेहरास गए थे । वहां से वापस लौटते समय करीब 06:30 बजे शाम को किसी अज्ञात ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी जिससे जानिब की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि आजाद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानिब की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही आजाद को एक निजी वाहन के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना की सूचना मिलते ही दुर्जनपुर फकीरन पुरवा में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि जिस युवक की मौत हुई है उसकी आगामी 20 मार्च को थाना तरबगंज के जमथा में शादी होने वाली थी। इस खबर से दोनो घरों में कोहराम मचा हुआ है।
COMMENTS