The temple administrator gave a complaint at the police station
आशू तिवारी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के चौखडिया गाँव के रहने वाले देवकरन सिंह उर्फ देवेन्द्र पुत्र हरिवंश सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि वह चौखडिया घाट पर स्थित फुलवारी मंदिर का व्यवस्थापक है। पीड़ित का आरोप है कि गुरूवार की दोपहर लगभग 12 बजे मंदिर के गेट के सामने सफाई करवा रहा था तभी गाँव के ही राजकिशोर पांडे और उनके परिवार के लोग आकर सफाई कराने से रोकने लगे। विरोध जताने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी है कि यह जमीन हमारी है। इसके साथ ही विपक्षी मंदिर के गेट के सामने गंदगी डालते हैं और गोबर का घूर लगाते हैं। उपनिरीक्षक विवेक मौर्या ने कहा कि तहरीर मिली है मामले की जांच कराई जा रही है।
COMMENTS