The villager accused the alleged head representative of extorting money
R K pandey
गोंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर गाँव के रहने वाले एक ग्रामीण ने गाँव के एक अन्य युवक पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की है। जैतपुर गाँव के केशवराम पुत्र राम पियारे ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायत-पत्र में कहा कि उसे प्रधानमंत्री आवास के लिए धनराशि प्राप्त हुई थी। गांव के ही रवि सिंह जो अपने आप को प्रधान प्रतिनिधि बताते हैं उन्होंने मेरी पासबुक अपने पास रख ली थी। पीड़ित जब-जब अपनी पासबुक मांगने के लिए रवि सिंह के पास गया तो उन्होंने कोई ना कोई बहाना बनाकर उसे वापस लौटा दिया। पीड़ित का आरोप है कि कथित प्रधान प्रतिनिधि ने उससे प्रधानमंत्री आवास की प्रथम और दूसरी किस्त से 20000 और बीते 06 जनवरी को खाते में आई 10000 रूपये की अंतिम किस्त पूरी की पूरी अंगूठा लगवाकर निकलवा ली साथ ही किसान सम्मान निधि का 2000 रूपये भी निकलवा लिया है। पीड़ित का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास की मजदूरी का पैसा सिर्फ एक बार ही उसे मिला है शेष राशि किसी अन्य खाते में भिजवा कर वह भी निकाल ली गई है।इस प्रकार कुल 34000 रूपये प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पीड़ित से ऐंठ लिए गए हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र लिखकर पैसा वापस दिलाने की मांग की है।वहीं खंड विकास अधिकारी डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। संज्ञान में आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS