Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:फ्राड सहित दो दर्जन अपराधिक मामलों में संलिप्त पूर्व सब रजिस्ट्रार गिरफ्तार




पं. बागीश तिवारी 

गोंडा जनपद में चल रहे जमीन संबंधी फ्रॉड में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एक पूर्व प्रभारी सब रजिस्टार को गोंडा एसआईटी टीम ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है।

जनपद में जमीनी संबंधी मामलों को लेकर शासन द्वारा गठित एसआईटी टीम ने 2 दर्जन से अधिक जमीनी मामलों में आरोपित बृजेश अवस्थी के नजदीकी रहे षड्यंत्र में विशेष रूप से साथ देने वाले पूर्व प्रभारी सब रजिस्टार सौरभ सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी धुसवा मनकापुर को गरीब और असहाय की जमीनों को बृजेश अवस्थी के साथ मिलकर अनियमित ढंग से अपने घर पर विलेष का निबंध करने के मामले सहित कई आरोपों में एसआईटी टीम गोंडा ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है।पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सौरभ सिंह के विरुद्ध 419,420,342,388 और 506,468, 471व 120बी सहित 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वांछित सौरभ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। लेकिन गिरफ़्तारी नहीं हो पा रही थी।उन्होंने बताया कि सौरभ सिंह पर 25000 का इनाम भी घोषित था। जिसे आज गोंडा की एसआईटी टीम डिग्री प्रसाद गौतम, अफजल और पीयूष गोयल ने मिलकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने ने बताया कि गिरफ्तार कर्ता टीम को पुलिस उप महा निरीक्षक देवीपाटन मंडल गोंडा द्वारा 25000 का इनाम दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे