Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:प्रो. कामता प्रसाद को वाल्मीकि पुरस्कार मिलने से प्रसन्नता



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के अगई निवासी संस्कृत भाषा के विद्वान तथा पूर्व उप कुलपति प्रो. कामता प्रसाद त्रिपाठी पीयूष को लखनऊ के संस्कृत संस्थान मे बाल्मीकि पुरस्कार प्रदान किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम मे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम शास्त्री, संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव, प्रो. आजाद मिश्र ने समारोहपूर्वक शासन द्वारा स्वीकृत सम्मान प्रदान किया। इसके तहत इन्हें शाश्वती की रचना पर इक्कीस हजार रूपये का नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। प्रो. कामता प्रसाद के सम्मान की जानकारी मिलने पर यहां प्रबुद्ध वर्ग मे खुशी देखी गयी। आचार्य शिवमूर्ति शास्त्री, डा. शक्तिधरनाथ पाण्डेय, आचार्य राजेश मिश्र, विशालमूर्ति मिश्र, आचार्य रामअवधेश मिश्र, डा. अंबिकेश त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, महंथ मयंकभाल गिरि, आचार्य प्रताप नारायण मिश्र, हरि बहादुर सिंह हर्ष, डा. नागेन्द्र अनुज आदि ने प्रो. पीयूष को मिले इस सम्मान को जनपद के लिए संस्कृत साहित्य के संवर्धन का गौरव ठहराया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे