कमलेश
लखीमपुर खीरी:जनपद की ऐरा चीनी मिल के गन्ना तौल केंद्र से ट्रकों में की जा रही गन्ना ओवरलोडिंग ने मोटरसाइकिल मिस्त्री की जान ले ली। गन्ना ट्रक के पास से गुजर रहे मिस्त्री पर ट्रक पर मानक से अधिक लदा गन्ना गिरने से मिस्त्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पेराई सत्र शुरू होने के बाद से ही यह ओवर लोड ट्रक लोगों की मौत का कारण बन रहे है। बावजूद प्रशासन व मिल प्रबंधन के कानों में जूं तक नही रेंग रही है,जिसका खामियाजा आमजन को जान गवाकर भुगतना पड़ रहा हैं
जानकारी के अनुसार जावेद (30) पुत्र जमालुद्दीन निवासी कस्बा ईसानगर पेशे से मोटरसाइकिल मिस्त्री था। जावेद बुधवार को रात करीब 8 बजे सिसैया चौराहा स्थित अपनी दुकान से वापस मोटरसाइकिल से घर ईसानगर जा रहा था। इसी बीच ईसानगर सिसैया मार्ग पर मैला मोड़ के पास ईसानगर की तरफ से चीनी मिल को जा रहे गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रक का गन्ना जावेद पर पलट गया। गन्ना गिरने से जावेद की उसी के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची ईसानगर की पुलिस ने गन्ना के नीचे से जावेद के शव को निकाला। घटना की जानकारी के बाद लोगो की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। लोगों ने ओवरलोडिंग के खिलाफ काफी आक्रोश जताया। बताते चले की ऐरा मिल के पेराई सत्र की शुरुआत होते है ओवरलोडिंग के चलते हर साल दर्जनों हादसे होते रहते है लेकिन परिवहन विभाग व प्रशासन की मिल से दुरभि संधि का नतीजा लोगों को जान गंवाकर चुकानी पड़ती रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ