Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ईसानगर क्षेत्र से जालंधर (पंजाब) मजदूरी करने गया युवक हुआ गायब



कमलेश 

लखीमपुरखीरी:ईसानगर क्षेत्र के मिलिक ग्राम पंचायत से नवम्बर 22 में पंजाब प्रांत के जालंधर में मजदूरी करने गया युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। जिसकी जानकारी होते ही परिजन उसकी खोजबीन करते हुए जालंधर की चौकी नम्बर सात में प्रार्थना पत्र देकर खोजने की गुहार लगाई पर आजतक उसका पता नहीं चल सका। जिसको लेकर युवक के माता पिता व रिश्तेदार उसके मिलने की आस लगाकर लगातार दिल्ली पंजाब समेत यूपी में खोजबीन जारी रखे हुए है।


ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिलिक के मजरा कंचनपुरवा निवासी युवक बिजेंद्र अपनी माता माधुरी देवी, पिता श्रीपाल,समेत छोटे भाई अमरजीत व छोटी बहन मैना के साथ बीते नवम्बर 22 में जालंधर पंजाब मजदूरी करने गया था। जहां से वह अचानक से गायब हो गया। 


जिसकी जानकारी होते ही पिता श्रीपाल ने जालंधर की चौकी नम्बर सात में जाकर पुत्र को खोजने की गुहार लगाकर प्रार्थना पत्र दिया। जहां की पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेकर ठंडे बस्ते में डाल दिया। 


पुलिस की कार्यशैली देख श्रीपाल,माधुरी छोटा भाई अमरजीत व बहन मैना बिजेंद्र के मिलने की आस लेकर दिल्ली,पंजाब व यूपी में मजदूरी कर पैसे जुटाने के बाद उसकी खोजबीन कर रहे है। पर आजतक उसका कोई पता नहीं चल सका है।


इस बाबत लापता युवक के पिता श्री  पाल व रिशेतदार जगदंबा प्रसाद ने बताया कि बिजेंद्र के गायब होने के बाद वह जालंधर की पुलिस चौकी नम्बर सात में प्रार्थना पत्र देकर उसको खोजने की गुहार लगाई थी,पर वहां की पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। मजबूर होकर उसके मिलने की आस लेकर अब वह दिल्ली,यूपी समेत पंजाब के साथ साथ रिश्तेदारी में स्वयं खोजबीन कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे