Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एलायंस क्लब का बेसहारा बच्चों के लिए बड़ी घोषणा



क्लब के साथ जुड़े दानदाताओं के सहयोग से अनाथ बच्चों का सहारा बनेगा एलायंस क्लब:- रोशनलाल उमरवैश्य

वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ एलायंस क्लब इंटरनेशनल के पदाधिकारी क्लब के डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में शिशु बालगृह शुकुलपुर पहुंचकर वहां रह रहे बच्चों के लिए दूध, डाइपर आदि देकर उनके स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी ली। बच्चों को दिक्कत ना हो इसके लिए संस्था को क्लब की भावना से अवगत कराया।क्लब के डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि पिछले महीने इंटरनेशनल बोर्ड की बैठक में 23-24 के लिए निर्वाचित इंटरनेशनल प्रेसिडेंट तृप्ति कौर जुनेजा सर ने क्लब के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया था कि पूरे देश में अभियान चलाकर क्लब के पदाधिकारी शिशु, बच्चों, असहाय बच्चों व बेसहारा बच्चों की देखरेख का बीड़ा उठाए। जिससे उन अनाथ बेसहारा बच्चों को कोई कमी ना महसूस हो। उसी क्रम में क्लब के पदाधिकारी अपने दानदाताओं के सहयोग से यह अभियान का शुभारंभ आज शिशु गृह से दूध, डायपर आदि देकर किया गया।क्लब ऐसे बच्चों की सेवा करेगा जो अनाथ हैं व बेसहारा है।रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि क्लब के इस अभियान से सभी को जोड़ना चाहिए। जिसे भगवान ने सक्षम किया है उसे बच्चों के लालन-पालन में सहयोग कर उन्हें भी मां-बाप की कमी महसूस ना हो अपना सहयोग करने की कृपा करें। इस अवसर पर सहयोग देने वालों में कुंदन उमरवैश्य, राजकुमार (राजू), संतोष कुमार, छेदीलाल, रेखा उमरवैश्य, प्राची गुप्ता, पीहू, सूरज कुमार, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, कमलाकांत  प्रबंधक, अरविंद मिश्रा, सर्वेश शुक्ला, राजेश शुक्ला, छाया शुक्ला, सुनीता शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे