उमेश तिवारी
महराजगंज: प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में महराजगंज के खनन अधिकारी रावेंद्र कुमार को निलंबित किया है। वहीं अमेठी के खनन अधिकारी मनीष यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करते हुए उन्हें मुख्यालय से संबद्ध किया है।
भूतत्व एवं खनिज कर्म विभाग की निदेशक डॉ. रोशन जैकब को कुछ जिलों में अवैध खनन और परिवहन की शिकायत मिली थी। निदेशालय की टीम ने बीते महीने 20-21 मार्च को रायबरेली के बछरावा, लालगंज, फतेहपुर मार्ग पर उप खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की। जांच के दौरान छह वाहनों को बिना प्रपत्र के बालू का परिवहन करते पकड़ा गया।
वहीं महराजगंज के जिलाधिकारी की सत्येन्द्र कुमार की ओर से भी उप खनिजों का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की जांच कराई गई। जिलाधिकारी ने जांच में पाया कि खनन अधिकारी रावेंद्र कुमार अवैध खनन और परिवहन को रोकने में शिथिलता बरत रहे हैं। महराजगंज में पकड़े गए 6 वाहन बिना प्रपत्र के संचालित हो रहे थे। 3 वाहनों में अंकित से अधिक मात्रा में खनिजों का परिवहन किया जा रहा था। वाहन चालकों से पूछ-ताछ करने पर पता चला कि खनन अधिकारी और कर्मचारी अवैध परिवहनकर्ताओं से इन्ट्री फीस के रूप में अवैध वसूली करते हैं। जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर शासन ने खनन अधिकारी रावेंद्र कुमार को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागयी कार्रवाई शुरू की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ