पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के लिदेहना ग्रंट गांव के कंपोजिट विद्यालय में कमरे के निर्माण काम में ठेकदार द्वारा व्यापक अनियमितता बरती जा रही है इतना ही नहीं इस निर्माण काम में हो रहे काम में में भी गांव ही नहीं जिले से बाहर के मजदूरों को बुलाकर मजदूरी कराया जा रहा है फिलहाल निर्माण काम का क्षेत्र में जहां चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं विभाग के लोगों को भी इस काम में हो रही अनियमितता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मिली जानकारी अनुसार विकासखण्ड के लिदेहना ग्रंट गांव के कंपोजिट विद्यालय में ठेकेदार द्वारा कमरे के निर्माण में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है काम में बाहरी मजदूरों व कामगारों को भी काम दिया गया है स्थानीय लोगों की माने तो सरकार की मंशा है कि गांव के मजदूर व बेरोजगार परक लोगों को गांव के बाहर काम करने ना जाना पड़े पर गांव के कंपोजिट विद्यालय में हो रहे काम में ही जहां ठेकेदार भोला द्वारा जनपद से बाहर के मजदूरों से काम कराया जा रहा है वहीं व्यापक स्तर पर पीली ईंटों से निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे गांव के लोगों में भी लोगों में आक्रोश व्याप्त है।इस निर्माण कार्य बाबत एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा ने बताया कि जानकारी नहीं है सूचना आधार पर काम को दिखवाकर काम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ