धौरहरा में नगर पंचायत के चुनाव को लेकर आवंटित हुए चुनाव चिन्ह



किसी को मिला शंख,किसी को वायुयान तो किसी को मिला पानी का नल

कमलेश 

धौरहरा/खमरिया खीरी:नगर निकाय चुनाव को लेकर चल रही प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को नगर पंचायत धौरहरा में निवार्चन अधिकारी के द्वारा अध्यक्ष पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। चुनाव चिन्ह पाकर सभी 10 प्रत्याशियों ने अपने चुनाव चिन्ह को लेकर एक दूसरे को शिकस्त देने के लिए वोटरों से संपर्क  शुरू कर दिया है।


शुक्रवार को धौरहरा नगर पंचायत में निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम न्यायायिक) शशिकांत मणि ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए। यहाँ अध्यक्ष पद पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी नसीम हांथ का पंजा,भाजपा प्रत्याशी शम्भू चौरसिया कमल व बसपा प्रत्याशी शरीफ हांथी के चुनाव चिन्ह पर अपनी किस्मत आजमाएंगे। जबकि यहाँ सपा का कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है।बाकी अन्य सभी प्रत्याशी निर्दलीय एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे।



किसी को मिला शंख,किसी को वायुयान तो किसी को मिला पानी का नल

धौरहरा नगर पंचायत में इस बाद निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या अधिक है। कुल सात प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। जिसमें से आज मुख्य रूप से चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए जो निम्न लिखित है--

मु.इब्राहिम  -- बृक्ष

नफीस खां -- सितारा

मिथलेश -- पानी का नल

मु.मुराद -- कंघा

राजीव कुमार जयसवाल--लड़का लड़की

रामलखन -- शंख

वसीम को-- वायुयान 

चुनाव चिन्ह मिला है। चुनाव चिन्ह मिलते ही सभी प्रत्याशियों ने खुशी व्यक्त करते हुए अपने चुनाव चिन्ह को लेकर वोटरों को बीच पहुचकर वोट मांगने सिलसिला शुरू कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने