Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज में पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए सोलह तथा सभासद के लिए चालीस पर्चे बिके

 


कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए चुनावी दंगल को लेकर तहसील परिसर मे गहमागहमी का माहौल

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। मंगलवार से लालगंज में नगर पंचायत चुनाव का दंगल सजने लगा दिखा। नामांकन के पहले ही दिन अध्यक्ष तथा सभासद पद के उम्मीदवारों ने उत्साहजनक माहौल मे पर्चे खरीदे। तहसील परिसर मे नामांकन पत्र को खरीदने और दाखिल करने के लिए अध्यक्ष एवं सभासद पदो के उम्मीदवारो के लिए अलग अलग कक्ष बनाया गया है। 


तहसील के प्रथम गेट पर भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच नाम निर्देशन कक्ष में पहुंचने के लिए बैरीकेटिंग भी की गयी है। एसडीएम उदयभान सिंह तथा सीओ रामसूरत सोनकर ने भी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के प्रबन्धों को खुद जायजा लेते दिखे। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि पर्चे की खरीद अथवा दाखिल करने के लिए इन कक्षो मे प्रत्याशी के साथ सीमित संख्या मे ही लोगों को अंदर जाने की अनुमति है। 


मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए पहले दिन सोलह पर्चे खरीदे गये। वहीं सभासद पद के लिए चालीस पर्चे भी बिक्री हुए। अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले पर्चे की खरीद के लिए निवर्तमान चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी पहुंचे। प्रतिनिधि ने अनीता द्विवेदी के नाम पर अध्यक्ष पद का नाम निर्देशन पत्र खरीदा। 


वहीं अध्यक्ष पद के लिए रागिनी कौशल, अफरोज बानो, किरन देवी, जावित्री, ममता दुबे, निशा तिवारी, पूजा कौशल, नफीसा बानो, अनीषा बानो समेत सोलह संभावित प्रत्याशियों के नाम भी पर्चे की खरीद हुई। वहीं सभासद के लिए तहसीलदार कोर्ट में पर्चो की बिक्री हुई। पहले दिन सभासद के विभिन्न वार्डो से चालीस दावेदारों के नाम पर्चे खरीदे गये। 


चेयरमैन पद पर निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि पहले दिन केवल संभावित उम्मीदवारों के नाम पर्चे लिए गये है। वहीं नाम निर्देशन प्रक्रिया की देखरेख मे लगे पशु चिकित्साधिकारी डा. धर्मेन्द्र ने बताया कि टाउन एरिया में अध्यक्ष पद महिला होने के कारण उम्मीदवारो से पर्चे के लिए प्रति नामांकन पत्र के एक सौ पचीस रूपये जमा कराए गए है। सभासद के लिए नामित निर्वाचन अधिकारी नरपति सिंह ने बताया कि चालीस पर्चे पहले ही दिन लिए गए हैं। तहसील परिसर मे नाम निर्देशन पत्रों की खरीद के लिए प्रत्याशियो के समर्थको को भी जमा देखा गया। चुनावी बिगुल के बजने के पहले ही दिन तहसील परिसर से लेकर बाहर चहल पहल का माहौल सरगर्मी मे दिखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे