Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:सीडीओ ने औचक निरीक्षण मे खंगाली गांव में विकास योजनाओं की हकीकत



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। जिले की सीडीओ ने मंगलवार को लक्ष्मणपुर ब्लाक के हण्डौर गांव में विकास कार्यो का औचक जायजा लिया। सीडीओ ईशा प्रिया ने औचक निरीक्षण मे गांव मे कूडा घर तथा तालाब का गहन अवलोकन किया। गांव के दुनिया सिंह का पुरवा में निर्मित तालाब को देखकर इसे मॉडल तालाब के रूप मे विकसित करने के निर्देश दिये। हाइवे किनारे तालाब के किनारों पर मनरेगा योजना से हरियाली के लिए पौधरोपण पर सीडीओ का खासा जोर दिखा। वही गांव की पौराणिक महत्ता को लेकर सीडीओ ने यहां हिडिम्बा जन्मस्थली को भी विकसित करने के निर्देश दिये। सीडीओ नवनिर्मित कूड़ा घर का भी निरीक्षण करने पहुंची। यहां कूडा घर की दीवारों पर स्वच्छता के स्लोगन देख ग्राम प्रधान नीतेश सिंह वीरू की सराहना की। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मणपुर शैलेन्द्र सिंह गांव मे संचालित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति से सीडीओ को अवगत कराया। उन्होनें खण्ड विकास अधिकारी को पूरे ब्लाक में विकास से जुडी योजनाओं को समयबद्ध पूरा कराए जाने के भी कड़े निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रभारी एडीओ पंचायत ज्ञानप्रकाश, ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद यादव, रोजगार सेवक अजय तिवारी, अधिवक्ता देवी प्रसाद मिश्र, राजू सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे