लालगंज:आग लगने से में बाइक तथा साइकिलें हुई खाक



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात कारणों से बुधवार की शाम घर मे आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं आगजनी मे घर के अंदर रखी एक बाइक व तीन साइकिलें भी जलकर राख हो उठी। 


लालगंज के मांदीपुर निवासी छेदीलाल के पुत्र सूर्यबली के घर बुधवार की देर शाम अचानक आग लग गयी। ग्रामीणों ने प्रधान रामचंद्र के सहयोग से आग बुझाने मे घंटो मशक्कत की तो किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। पीडित को भारी नुकसान हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने