लालगंज:रमजान के मुकददस महीने में बच्चों ने रखा रोजा



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। रमजान के मुकददस महीने मे बच्चे भी रोजा रखते देखे जा रहे हैं। गांव के लोगों ने बच्चों के जज्बे की हौंसला आफजाई करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया। 


लालगंज नगर पंचायत के खानापटटी वार्ड में छः साल के मो. अबुसाद रहमानी व आठ साल के मो. अबुहुजैफा रहमानी तथा ग्यारह साल की मो. अबुजर रहमानी ने बुधवार को दिन भर का रोजा रखा। बच्चांे के जज्बे को देखकर बुजुर्ग रोजेदार भी हौंसले को दाद देते दिखे। 


शाम को इफ्तार के समय मदरसा दारूल उलूम बाबुननबी में जुटे लोगों ने इन बच्चों का माल्यार्पण कर हौंसला बढ़ाया है। वहीं कम उम्र में रोजा रखने को लेकर बच्चों के जज्बात की इलाके मे भी गुरूवार को भी खुशनुमा चर्चा देखी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने