वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :सिक्ख समाज द्वारा गुरुद्वारा नानकशाही बाबागंज प्रतापगढ़ में खालसा सृजना दिवस बैसाखी को समर्पित एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे हर वर्ग व हर जाति के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमे प्रयागराज की डाक्टरों की टीम ब्लड कलेक्शन वैन के साथ व जनपद के जिला ब्लड बैंक की टीम ने भी भरपूर सहयोग किया,
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने डॉक्टरों की टीम एवं सभी रक्तवीरो का धन्यवाद किया एवम सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से जगमीत सिंह, सलमान खान, सरबजीत सिंह, पवनप्रीत सिंह, विशाल सिंह, जसमीत सिंह सोनू ,राकेश सादवानी, मनीष सादवानी, रमनजीत सिंह आहूजा, दसप्रीत सिंह आहूजा आदित्य जायसवाल, कपिल खंडेलावाल आदि और लोग भी रहे।
Tags
खबरे