Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा: पुरानी रंजिश को लेकर चली गोली, फूटे बम



कृष्ण मोहन

गोण्डा: देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दुकान बंद करवा कर घर जा रहे व्यक्ति पर दबंगों ने हमला बोल दिया। जिससे व्यक्ति घायल हो गया। मामले में पुलिस ने आठ नामजद व दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


गोण्डा देहात कोतवाली क्षेत्र के कोयली जंगल गांव के मजरे बावा पुरवा निवासी राम कुबेरे धोवी पुत्र चौधरी धोबी ने आरोप लगाया है कि वह जमुनिया बाग में अमित के दुकान पर काम करता है,बुधवार देर रात दुकान बंद करवा कर अमित के साथ बाइक से सवार होकर घर जा रहा था कि,पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी प्रिंस सिंह पुत्र सत्यदेव सिंह के घर के सामने ब्रेकर पर गाड़ी धीमी करते ही उत्तम सिंह उर्फ भगवान शंकर सिंह पुत्र गौरी शंकर सिंह, राहुल सिंह पुत्र सत्यदेव सिंह, प्रिस सिंह पुत्र सत्यदेव सिंह, रंजिश सिंह पुत्र बलराम सिंह, गोपाल सिंह पुत्र स्व० दुर्गा सिंह, सूरज सिंह पुत्र अरविन्द कुमार सिंह और राजेश शर्मा पुत्र पन्ना लाल श्रवण मौर्या पुत्र लालजी निवासीगण कोयली जंगल शीतल पुरवा और 10 लोग अज्ञात व्यक्ति थे जिनको मैं नही पहचान पाया, जो कि हम लोगो पर बम से हमला कर दिये और गोली भी मारी।



आरोप है कि एक बम मेरे गाड़ी मोटर साईकिल की टंकी पर लगी और दूसरा मेरे पैर पर लगा, जिससे मेरा पैर घायल हो गया। उसके बाद इन लोगो ने जाति सूचक गाली धोबी, तेली माँ बहन की गाली देते हुऐ मारने लिये दौड़ा लिये, मुझे जान से मारने की पूरी कोशिश की, लेकिन हम गाड़ी से भाग कर किसी तरीके से कुछ आगे बढ़े, तब तक बम की आवाज सुनकर अमित के घर वाले पवन कुमार पुत्र मिट्ठू लाल, दीपक पुत्र राम चन्दर, रामतेज पुत्र सोमई, राम सागर पुत्र शुभकरन, राजेश यादव पुत्र बाबू लाल, शिव पूजन पुत्र दुख हरन ये सब मे पास आ गये हम लोग किसी तरीके से जान बचकर घर आ गये ।



मामले में पुलिस ने आठ नामजद व दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे