रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बेसिक स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं की मासिक बैठक सरयू डिग्री कालेज में बीईओ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में बीईओ ने कहा कि नवीन सत्र प्रारम्भ हो चुका है।
राज्य परियोजना कार्यालय से विभिन्न सूचनाएं मांगी जा रही है। जिसे समय से उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सभी शिक्षकों की है। उन्होंने कहा कि कक्षा एक में बाल वाटिका की कक्षाओं का संचालन होना है। जिसका प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। डीबीटी पर फीडिंग की समीक्षा करते हुये कहा कि इसी माह में बच्चो के ड्रेस व बैग की धनराशि आनी है।
जिससे कार्य समय से पूर्ण करना आवश्यक है। नवीन नामांकन, कायाकल्प पर फीडिंग आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में करीब आधा दर्जन शिक्षकों के विद्यालय की खामियों में उन्हे फटकार लगाई गई।
दिनेश कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, विपिन सिंह, मनोज कुमार पांडेय,मान सिंह, बाबूलाल यादव,सुरेश चंद्र शुक्ल, रवि सिंह, सलमान, अमरेश, प्रतिभा सिंह, रश्मि, पूजा सिंह, बिंदू शुक्ला, सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ