Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सोनौली से नशीली दवा की खेप के साथ तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार



उमेश तिवारी

महराजगंज :भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने आज भारत से नेपाल तस्करी के जरिए नशीली दवा की खेप ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। मिली खबर के मुताबिक आज सुबह 10 बजे सोनौली चौकी प्रभारी अंकित सिंह तथा एसएसबी 22 वीं वाहिनी सोनौली के निरीक्षक जयंता घोष  सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेपाल सीमा से मात्र 500 मीटर पहले जवानों के साथ गश्त पर निकले थे। तभी पिपरहिया चौराहे पर यूपी 53 ईएल 6492 एक 

स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संदिग्ध हालत में दिखी। जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद हुई। कार में बैठे युवक को हिरासत में ले लिया गया। पुछताछ में युवक ने बताया कि वह कार में दबा लेकर भारत से नेपाल जाने के फिराक में था। पकडे गए युवक ने अपना नाम सफात अली उर्फ़ चीनक पुत्र वाहिद अली निवासी वार्ड न.11 बाल्मीकि नगर सोनौली थाना सोनौली महाराजगंज का बताया गया है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक को दवा के साथ भारत से नेपाल तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया है। उसके साथ एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी पकड़ा गया है। युवक को मु-अ-स0049/2023 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय महराजगंज की अभिरक्षा में भेज दिया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे