अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के संस्कृत विभाग द्वारा समस्त छात्र छात्राओं हेतु "संस्कृत भाषा एवं रोजगार के अवसर" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक भावना सिंह ने संस्कृत विषय के साथ किन-किन क्षेत्रों में हम रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं, इस विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। शिक्षक एवं प्रशासनिक अधिकारी के अलावा संस्कृत के छात्र-छात्राएं अनुवादक, अनुसंधान सहायक, पत्रकार एवं समाचार वाचक, लेखक एवं संपादक, सेना में धर्मगुरु, कथावाचक, ज्योतिष एवं वास्तु सलाहकार, योग शिक्षक सहित अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जहां अपना करियर बना सकते हैं। संस्कृत विषय में रोजगार नहीं है, इस अवधारणा को गलत साबित करते हुए भावना सिंह ने छात्र- छात्राओं को बताया कि दोष विषय का नहीं है अपितु जानकारी का अभाव होना बेरोजगारी का कारण है। संस्कृत विषय वाले छात्र-छात्राएं भी प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। gआज के इस व्याख्यान में लगभग 60 बच्चे उपस्थित रहे। संस्कृत विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर प्रमिला तिवारी, पूजा मिश्रा एवं डॉ अरविंद दीक्षित भी व्याख्यान में उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ