बलरामपुर:शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी को सौंपा ज्ञापन



अखिलेश्वर तिवारी 

बलरामपुर।। एमएलके महाविद्यालय के अनुमोदित (स्ववित्तपोषित) शिक्षकों ने शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी महेंद्र को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत सभी अनुमोदित शिक्षकों को नियमित करते हुए न्यूनतम वेतनमान दिए जाने की मांग की है।


       

शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में अनुमोदित शिक्षकों ने मांग किया है कि अनुदानित महाविद्यालयों में स्ववित्तपोषित योजना के तहत नये पाठ्यक्रमों के संचालन, संबद्धता व मान्यता पर रोक लगाई जाए। सभी अनुदानित महाविद्यालयों में स्ववित्त पोषित योजना के तहत संचालित पाठ्यक्रमों को अनुदान सूची में लिया जाए। 


ऐसे पाठ्यक्रमों में कार्यरत सभी अनुमोदित शिक्षकों को नियमित करते हुए उन्हें राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य वेतनमान व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाए। ज्ञापन सौंपते समय एमएलके महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. एसपी मिश्रा, स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने