कर्नलगंज:मूक बधिर की संपत्ति हड़पने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करुआ निवासी एक मूक-बधिर व्यक्ति की संपत्ति हड़पने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 


बृहस्पतिवार को पंडित शेष कुमार पांडेय ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने भाई विजय कुमार पांडे की समस्त चल अचल संपत्ति का फर्जी तरीके से बैनामा कराने तथा बैंक खाते में पैसा न जमा करके सम्पत्ति व पैसा गबन करने के मामले में दर्ज मुकदमें में दरोगा मनीष कुमार द्वारा फाइनल रिपोर्ट लगाने की शिकायत की। 


जिस पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराने और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने