बलरामपुर:किंडर गार्डन पेरेंट्स ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन | CRIME JUNCTION बलरामपुर:किंडर गार्डन पेरेंट्स ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:किंडर गार्डन पेरेंट्स ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में 13 अप्रैल को नगर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पुस्तकालय में किंडर गार्डन पैरंट्स ओरियंटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति की सह निदेशिका सुजाता आनंद एवं इशिका के साथ साथ आए हुए अभिभावकों का भी का स्वागत विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी द्वारा किया गया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि सह निदेशका सुजाता आनंद  एवं इशिका द्वारा मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समन्वयक रेखा ठाकुर के दिशा निर्देशन में स्वाती गिरि एवं लईक अंसारी द्वारा कार्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। विद्यालय अध्यापक अबीर बासु एवं काजल गुप्ता ने  मंच संचालन की भूमिका निभाते हुए आए हुए अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय के विषय में जानकारी देते हुए प्राचार्य को अभिभावकों से परिचित करवाया। पैरंट्स ओरियंटेशन प्रोग्राम में विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी द्वारा अभिभावकों को अपने संभाषण में बताया गया कि एक स्पष्ट विजन के साथ विद्यालय द्वारा बच्चों की नैसर्गिक योग्यताओं को निखारने का प्रयास किया जाएगा। इस प्रयास के अंतर्गत सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि उनको अपनी विशिष्ट  योग्यताओं से भी परिचित करवाया जाएगा। कार्यक्रम प्रमुख विद्यालय की सह निदेशक इशिका ने अपनी संभाषण में अभिभावकों को बताया कि विद्यालय छोटे बच्चों में गतिविधि आधारित शिक्षा पर विशेष बल दे रहा है ताकि बिना किसी व्यवधान के बच्चो का सर्वांगीण विकास किया जा सके। इस कार्यक्रम में श्रीकृष्ण आधारित 'गोविंद गोविंद' स्वागत गीत की प्रस्तुति कक्षा 7 के निशिका, वैभवी, प्रगति, आद्या, काव्या निकिता, एंजेल द्वारा दी गई। कक्षा 1, 2 व 3 के आदित्रि, अनन्या, अनविका, अज़रा, हुमा, नाज़, दिशिता, अन्वीका के द्वारा इंग्लिश गीत की प्रस्तुत की गई। इसी क्रम में जीसस क्राइस्ट आधारित एक ग्रुप सॉन्ग की प्रस्तुति आदिशा, आरोही, सुनैना, आराध्या, आरना, आख्या, प्रियांशी द्वारा की गई । यू के जी के  शिवांश मौर्य, प्राची शुक्ला प्रतिष्ठा सिंह, रुद्र कसौधन के द्वारा शेप्स एक्टिविटी का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए सभी गणमान्य अभिभावक जनों का आभार भी प्रकट किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में लईक अंसारी, अमन जयसवाल, दीपाली पांडे, डी के दुबे, अनीता सिंह, डी एन शुक्ला, स्वाति गिरी, श्वेता सिंह, खुशी सिंह, इकरा खान, मनमोहन ओझा, नरगिस, नंदिनी सिंह, कंचन श्रीवास्तव, अमित कुमार, आराधना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com