वायरल वीडियो
अजब गजब:एफ आई आर दर्ज करने के मामले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । मामले में आप लोग मजे लेकर वीडियो देखने के साथ अलग-अलग तरह से मजाक उड़ाते हुए कमेंट कर रहे हैं।
क्या है मामला
सोशल मीडिया पर वायरल खबर के मुताबिक एक कुत्ते पर आरोप है कि उसने मुख्यमंत्री का पोस्टर फाड़ दिया है कुत्ते पर आरोप लगाते हुए महिला ने कुत्ते के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है।
कहां का है मामला
सोशल मीडिया में वायरल खबरों के मुताबिक मामला आंध्र प्रदेश विजवाड़ा में हुआ है। महिलाओं ने बताया कि यह हमारे मुख्यमंत्री का अपमान है। महिलाओं ने कुत्ते के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एक महिला ने कहा कि उस कुत्ते और इस घटना के पीछे शामिल लोगों की गिरफ्तारी जल्दी की जाए।
सोशल मीडिया में दावा
तेरह सेकेंड के वायरल वीडियो जो की ऊपर खबर में सलग्न है, के मुताबिक एक कुत्ता सीएम जगन मोहन रेड्डी का पोस्टर फाड़ रहा है।
मामला सोसल मीडिया में वायरल
आंध्र प्रदेश में हुए इस घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर वायरल होते देर न लगी। लोगों ने इसे हाथों हाथ लेते हुए तरह तरह के कमेंट किए।
फिरहाल यह अनोखा मामला पूर्णतया सोसल मीडिया पर वायरल पोस्ट से आधारित है जिसका क्राइम जंक्शन पुष्टि नहीं करता है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ