पं. बागीश कुमार तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक गोंडा ने जनहित में दो थाना प्रभारियों सहित तीन निरीक्षकों का तबादला करते हुए एक निरीक्षक की थानेदार छीन कर अपराध शाखा का रास्ता दिखाया है।
पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर जनहित में निरीक्षक रणविजय सिंह को प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ गोंडा से प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर के लिए तैनात करते हुए, परसपुर मे रहे प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज को वन्हा से थाना इटियाथोक लिए के लिए भेजते हुए इटियाथोक में रहे प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह को अपराध शाखा में तैनाती दी है।
Tags
gonda