Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मिलजुलकर तरक्की तथा मुल्क की मजबूती का पैगाम है इफ्तार: प्रमोद तिवारी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज-प्रतापगढ़। स्थानीय बाजार स्थित चांदतारा मस्जिद के समीप बुधवार की शाम हुए रोजा इफ्तार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत किया। इफ्तार मे शामिल होने पहुंचे राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने लोगों को रमजान माह में इबादत को लेकर मुबारकबाद भी सौंपी। 


वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि रमजान का महीना बरकत तथा नेकी के साथ हमें मिलजुलकर तरक्की तथा मुल्क की मजबूती का भी पैगाम दिया करता है। उन्होंने कहा कि मुल्क में अमन चैन के लिए हमारी सबसे बडी ताकत गंगा जमुनी तहजीब है। 


प्रमोद तिवारी ने कहा कि इफ्तार हमें एक साथ बैठकर भाईचारे तथा सबको बराबरी का हक देने की भी सीख दिया करता है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश में जब तक हमारी एक साथ खड़े रहने की यह ताकत बनी रहेगी, यह मुल्क दुनिया को तहजीब का रास्ता बताने वाला सबसे बड़ा वतन भी माना जाएगा। 


उन्होनें कहा कि रोजेदार को इफ्तार कराना हर एक के लिए परवर दिगार-ए-आलम की तरफ से हर खुशी महफूज हुआ करती है। वहीं इफ्तार में हजरत मौलाना रहमानी मियां तथा संयोजक एबादुर्रहमान तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य महमूद आलम ने प्रमोद तिवारी को इलाकाई खुशी तथा मुल्क की सलामती की दुआ के साथ हाजी रूमाल भेंट की। 


इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अमित सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मो0 शरीफ, नजऊ, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, वहीद खान, व्यापारमण्डल अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी, डा0 अंजनी कौशल, विकास मिश्रा, डा0 वीरेन्द्र मिश्र, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे