Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:सूर्यलाल बने क्रय-विक्रय समिति के अध्यक्ष



पंश्याम त्रिपाठी / बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यलाल दूबे निर्विरोध रूप से सहकारी क्रय-विक्रय समिति के अध्यक्ष चुने गए हैं। वहीं सुरेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष बनाये गये हैं।


 गुरूवार को सहकारी क्रय-विक्रय समिति का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। चुनाव में सूर्यलाल दूबे के विरूद्ध अन्य कोई नामांकन नहीं हुआ और वह निर्विरोध रूप से अध्यक्ष बनाये गये। श्री दूबे कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय हैं और कई अहम जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। 


उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र प्रताप सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री दूबे ने कहा कि सहकारी क्रय-विक्रय समिति का भवन जर्जर हो चुका है जिसका जीर्णोद्धार उनकी पहली प्राथमिकता है साथ ही समिति से जुड़े किसानों के हितों का ध्यान रखा जायेगा। 


इस मौके पर मनकापुर भाजपा विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष सुरेश शुक्ला, पप्पू सिंह, आनंद दूबे, सचिव मनोज सिंह उपस्थित रहे। सूर्यलाल दूबे के अध्यक्ष बनने पर उन्हें भाजपा विधायक रमापति शास्त्री, प्रेम नारायण पांडे,गौरव सिंह नवाबगंज गिर्द प्रधान प्रतिनिधि डा संजय दूबे, रवि श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह उर्फ गिंडू सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे