रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। जलियांवाला बाग के शहीदों को नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर के सनराइज स्कूल भैरवनाथ पुरवा में 13 अप्रैल सन् 1919 की घटना पर शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अपने अपने विचारों को रखा और बच्चों को बताया कि देश आजाद कराने में अनेकों लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है।
अंग्रेजों के जुल्मों से अनेक महापुरुषों ने आजादी की लक्ष्य को डिगने नही दिया और अंग्रेजों को क्रांतिकारी वीरों ने समय-समय पर मुंहतोड़ जवाब दिया। हार नहीं मानी बल्कि हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूम कर शहीद हो गए।
राष्ट्रीय गान के उपरांत जलियांवाला बाग हत्याकांड पर अमर शहीदों को बच्चों ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधक केएल वर्मा के साथ उमाकांत मिश्र, आवेश सिद्दीकी, शुभम मिश्रा, शिवम मिश्रा, बेबी कौशल, शैली गुप्ता,ममता पांडे, शिवानी श्रीवास्तव, सिमरन सोनी, आंचल सोनी, रेखा पुरवार, दिव्यानी गुप्ता उपस्थित रहे।