रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस ने हवा में लाइटर पिस्टल लहराकर शोशल मिडिया के माध्यम से पब्लिक में रौब जमाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने रमजान व नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जिले में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों को उपद्रवियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि सूत्रों की सूचना पर उप निरीक्षक मैनुद्दीन ने मय टीम मौके पर पहुंचकर हवा में लाइटर पिस्टल लहराते हुए इंस्टाग्राम व ट्विटर पर रील बनाकर पब्लिक में रौब जमाने वाले अभय सिंह व जयसिंह सिंह निवासी ग्राम सरैया थाना कटरा बाजार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
Tags
gonda