Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पूर्वोत्तर रेलवे ने राजमार्ग संख्या 29 के चौड़ीकरण को लेकर ट्रेनों के समय में परिवर्तन के साथ दो ट्रेनों को किया निरस्त



पं.बागीश कुमार तिवारी

गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे के नकहा जंगल-मनीराम स्टेशनों के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-29 पर फोर लेन चौड़ीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक लिए जाने के कारण एक साथ नौ गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेटशन,एवं रि-शिड्यूलिंग की जारी की गई लिस्ट।


नौतनवा से 18 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05470 नौतनवा-नकहां जंगल अनारक्षित विशेष गाडी़ तथा नकहा जंगल से 18 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05471 नकहां जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाडी़ निरस्त रहेगी।


वही शार्ट ओरिजिनेट, टर्मिनेट समय सारिणी के साथ छपरा से प्रस्थान करने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस 18 अप्रैल, 2023 को गोरखपुर में शार्ट टर्मिनेट रहते हुए नौतनवा से प्रस्थान करने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 18 अप्रैल, 2023 को गोरखपुर से चलाई जायेगी । 


तथा गोमतीनगर से प्रस्थान करने वाली 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 अप्रैल, 2023 को गोमतीनगर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी। 


•गोण्डा से प्रस्थान करने वाली 05376 गोण्डा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अप्रैल, 2023 को गोण्डा से 120 मिनट एवं नकहा जंगल से प्रस्थान करने वाली 05377 नकहां जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अप्रैल, 2023 को नकहां जंगल से 45 मिनट और नकहा जंगल से प्रस्थान करने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस 18 अप्रैल, 2023 को नकहा जंगल से 180 मिनट की रि-शिड्यूल के साथ नकहा जंगल से प्रस्थान करने वाली 05375 नकहां जंगल-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अप्रैल, 2023 को नकहां जंगल से 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी। 


उक्त जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे जन सम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि लगातार रेल विभाग प्रगति करते हुए यात्रियों को उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के क्रम में कार्य कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे