फर्जी निकली बीयर शॉप के सेल्समेन के द्वारा दी गई लूट की सूचना



कमलेश

खमरिया खीरी:बीयर शॉप के सेल्समैन के साथ 43,800 रुपयों की लूट की सूचना फर्जी निकली। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि सेल्समैन और कस्बे के दो युवकों की बाइक आपस में टकरा गई थीं। जिसको लेकर विवाद हुआ था। बाद में सेल्समैन ने लूट की तहरीर खमरिया पुलिस को दी।

खमरिया में बीयर शॉप के सेल्समैन विनय कुमार यादव निवासी घुरघुट्टा ने खमरिया थाने में रविवार को रात में तहरीर देकर अपने साथ ₹43,800/=की लूट की शिकायत की। आरोप था कि बसढ़िया गांव के पास खमरिया कस्बा निवासी प्रखर गुप्ता और अमन शुक्ला ने बीयर की दुकान बंद करके घर जाते समय लात मारकर उसकी मोटरसाइकिल गिरा दी और उसके पास बीयर की बिक्री के मौजूद 43,800 रुपए लूट लिए। इस तहरीर पर खमरिया थाना प्रभारी शिवाजी दुबे ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। जिसमें जांचोपरांत सेल्समेन द्वारा दी गई सूचना फर्जी निकली। इस बाबत

खमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला कि दोनों पक्षों की बाइक आपस में टकरा गई थी। जिसपर विवाद हुआ था। सेल्समैन ने इसी खुन्नस में दोनों को फंसाने के लिए लूट की कहानी गढ़ी थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने