प्लेट फार्म दुरुस्तीकरण व इंटरलॉकिंग को लेकर रेलवे ने बदला 7 ट्रेनों का रूट | CRIME JUNCTION प्लेट फार्म दुरुस्तीकरण व इंटरलॉकिंग को लेकर रेलवे ने बदला 7 ट्रेनों का रूट
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्लेट फार्म दुरुस्तीकरण व इंटरलॉकिंग को लेकर रेलवे ने बदला 7 ट्रेनों का रूट



पं. बागीश कुमार तिवारी

 गोंडा।रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के निशातपुरा यार्ड में तीसरी लाइन के प्रावधान एवं यात्री प्लेटफार्म दो के कार्य हेतु प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक को लेकर सात गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया है।


पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद से 30 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई, 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मक्शी-रूठियाई-गुना-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। 


मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाड़ी संत हरदाराम नगर स्टेशन पर नहीं रूकेगी। तथा गोरखपुर से 29 एवं 30 अप्रैल तथा 01 मई, 2023 को चलने वाली ट्रेन नम्बर 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मालखेड़ी-महादेवखेड़ी-गुना-रूठियाई-मक्शी के रास्ते संत हरदाराम नगर में न रुकते हुए, चलेगी।


अहमदाबाद से 30 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मक्शी-रूठियाई-गुना-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाड़ी भी बेरछा, सुजालपुर, सिहोर, संत हरदाराम नगर स्टेशनों नहीं रूकेगी। 


वही पटना जंकशन से 02 मई, 2023 को चलने वाली ट्रेन 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मालखेड़ी-महादेवखेड़ी-गुना-रूठियाई-मक्शी के मार्ग पर चलते हुए  संत हरदाराम नगर, सिहोर, सुजालपुर, बेरछा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। 


एवम बान्द्रा टर्मिनस से 01 मई, 2023 को चलने वाली 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मक्शी--रूठियाई-गुना-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के रास्ते चलते हुए मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाड़ी भी सुजालपुर एवं संत हरदाराम नगर स्टेशन पर नहीं रूकेगी।


गोरखपुर से 02 मई, 2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मालखेड़ी-महादेवखेड़ी-गुना-रूठियाई-मक्शी के रास्ते होकर संत हरदाराम नगर एवं सुजालपुर स्टेशन पर नॉन स्टॉप रहेगी।


कामाख्या से 30 अप्रैल, 2023 को चलने वाली ट्रेन नंबर 19306 कामाख्या-डा. अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मक्शी-रूठियाई-गुना-बीना के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाड़ी संत हरदाराम नगर एवं सुजालपुर स्टेशन पर नहीं रूकेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि यात्रियों को उत्तम सुविधा मिले रेल विभाग इसके लिए निरंतर कार्य कर रहा है। शीघ्र रूट प्लान व्यवस्था योजना बद्ध तरीके से कंप्लीट की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे