UP Board High School Examination result Intermediate:आनंदवन इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट के आये परीक्षा परिणाम में नगर क्षेत्र के आनंदवन इंटर कॉलेज के छात्र -छात्राओ ने परचम लहराया।हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र सचिन सिंह ने 88% अंक हासिल कर विद्यालय में जहां रिकॉर्ड बनाया वही हिमांशु विश्वकर्मा ने  87.5 प्रतिशत अंक, दिव्यांशी 84.5% , प्रतिज्ञा सिंह 83.5 प्रतिशत एवं अंश पांडेय ने 83.83 %  अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 


इसी तरह इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में आनंदवन  इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा नैंसी मिश्रा ने 89.8% अंक हासिल कर विद्यालय में इतिहास रचा है। इंटरमीडिएट की छात्रा सुहानी शुक्ला 84 % तनू मिश्रा ने 83% अंक व श्रेया पाण्डेय ने 81.4% अंक हासिल कर विद्यालय में अपना कीर्तिमान स्थापित किया है। 


हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सर्वाधिक अंक हासिल करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उच्च स्थान हासिल करने वाले सभी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा कर बधाई दी। 


मंगलवार को दोपहर तक परीक्षा परिणाम आने की जानकारी पर सभी छात्र एवं छात्राएं तथा अभिभावक परिणाम जानने के लिए मोबाइल से लेकर साइबर कैफे तक नजर बनाए रखें थे।


 दोपहर बाद जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ और विद्यालय के बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करने पर अभिभावकों व विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने