पं. बागीश कुमार तिवारी
गोंडा :जनपद गोंडा के थाना कोतवाली देहात अंतर्गत एक विछिप्त युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर निर्मम पिटाई कर दी जिससे विछिप्त युवक की मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही मृतक के गांव वालों ने दाह संस्कार न करते हुए आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर व तत्काल गिरफ़्तारी की मांग करने लगे। मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा ने तत्काल चार लोगों को नामजद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
गोंडा के कोतवाली देहात अंतर्गत नगवा के जमुवा निवासी राकेश सिंह उर्फ बब्लू उम्र करीब 40 वर्ष विछिप्त अवस्था में घर से कल 4 मार्च को सुबह करीब 9:00 बजे निकले थे,लेकिन शाम तक वापस नहीं आए।
वहीं परिजनों का कहना है,कि लच्छीपुर माझा के दुफाड़िया से कुछ लोगों ने टेलीफोन करके बताया कि तुम्हारे यहां से बब्लू सिंह हमारे गांव में हैं।सूचना पर हम लोग जब वहां पहुंचे तो पता चला कि राकेश उर्फ बब्लू को गांव के कुछ लोगों ने बीती रात चोर समझकर पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पीटा जिससे उनकी मौत हो गई।
वहीं मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने घटना में शामिल चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत करवाते हुए लच्छीपुर के दुफड़िया से दो लोगों को तत्काल गिरफ्तार करवा लिया है।परिजनों ने बताया कि हम लोगों ने अभी तक शव का दाह संस्कार नहीं किया है। तथा मृतक राकेश उर्फ बब्लू शादी सुदा थे, जिनके 19 वर्ष व 17 वर्षीय दो पुत्र भी हैं।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक लगातार स्वयं सख्त कार्यवाही के साथ निगरानी कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ