प्रभु नाम संकीर्तन से ही मानव जीवन का होगा कल्याण :- विनय मधुकर महाराज



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :एलायंस क्लब इंटरनेशनल एवं शीतला सहाय धर्मा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट तथा वृद्धा आश्रम महुली प्रतापगढ़ के तत्वाधान में आयोजित वृद्धा आश्रम महुली में रह रहे वृद्धजनों के कल्याणार्थ तथा वृद्धा आश्रम परिसर महुली में मृत्यु को प्राप्त हुए समस्त वृद्ध महिला- पुरुष के आत्मा की शांति हेतु उनके मुक्ति मोक्षार्थ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का तृतीय दिवस बारह अवतार जय विजय की चर्चा और ध्रुव व प्रहलाद के चरित्र का वर्णन महाराज जी के मुखारबिंदुओं द्वारा किया गया।


तृतीय दिवस की कथा में पूज्यनीय विनय मधुकर  महाराज ने बताया कि श्री मद्भागवत कथा अमृत फलदाई है। आज के प्रसंग में महाराज ने बताया कि प्रभु नाम संकीर्तन से मानव जीवन का कल्याण होगा।


संयोजक रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि यहां पर रह रहे बुजुर्ग जो अपनों से ही सताए हुए हैं वह बेसहारा बुजुर्ग कथा सुन खुशी से यहां झूम रहे हैं। इस समय यह सब कथा को इतने मग्न होकर सुनते हैं और कहते हैं कि हमारा जीवन सफल हो गया जो काम हमारे बच्चों को करना था नहीं कर पाए लेकिन आश्रम में आकर हम सबको मिला।


यहां पर जो भी बुजुर्ग दिवंगत हुए हैं उन सबको वृद्धजन व आयोजकगण ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज सुबह की पूजा रोशनलाल उमरवैश्य ने सपत्नी किया। उनके साथ वृद्धा आश्रम के बुजुर्ग जनों ने पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


उक्त अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य डायरेक्टर एलायंस क्लब इंटरनेशनल, समाजसेविका रेखा उमरवैश्य, प्रबंधक अम्बिका प्रसाद, मैनेजर मानसिंह, श्याम किशोर जायसवाल, डॉ अवनीश पांडेय, डॉ राकेश तिवारी, डॉ अनूप सिंह, डॉ जितेन्द्र सिंह, सुरेश अग्रवाल, डॉ दयाराम मौर्य रत्न, प्राचार्य शशिभाल त्रिपाठी, राजेश कुमार उमरवैश्य, अशोक अग्रवाल, आनंद मोहन ओझा, शिवेश शुक्ला एडवोकेट, एडवोकेट देवेन्द्र गुप्ता, समाजसेविका पूनम गुप्ता, अर्चना खण्डेलवाल, राजीव कुमार आर्य, संतोष कुमार, समाजसेवी राजकुमार राजू, छेदीलाल, रामेश्वर प्रसाद उमरवैश्य, शिवम सिंह, राजीव कुमार टिल्लू, ओम प्रकाश उमरवैश्य, कुन्दन उमरवैश्य, अजय कुमार, सूरज उमरवैश्य, देवानंद, आशीष कुमार,आदर्श कुमार, विकास उमरवैश्य, आकाश उमरवैश्य, ऋषभ बाबा, विवेक यादव, युवा लोक गायक प्रियम त्रिपाठी, विनम्र तिवारी शनी, आचार्य रामकृष्ण, महंथ शिवलाल मिश्र, राम लखन, सुरेश  उमरवैश्य तथा वृद्धाश्रम परिसर में प्रवास कर रहे वृद्ध जनों में मुख्य यजमान के रूप में संकल्पित क्रमशः लालता प्रसाद दूबे, शिव बाबू मिश्रा, रामसुख पांडेय शिवचन्द शुक्ला हीरालाल मौर्य, गयादीन, गुलाब कली दूबे, राम गरीब, अनारकली, आरती देवी सूरज देवी सहित सैंकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने