Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कर्नलगंज:सकुशल निकाय प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया संपन्न



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन  करनैलगंज तहसील में काफी गहमागहमी रही। लगभग सभी प्रत्याशियों ने एक बार फिर से नामांकन किया। 


तहसील करनैलगंज में तीनों निकायों की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को सकुशल संपन्न हुई। सोमवार को नगर पालिका परिषद करनैलगंज के अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक उम्मीदवार बीनू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसको मिलाकर अध्यक्ष पद के कुल 13 पर्चे दाखिल हुए व कुल 28 पर्चे बिके थे। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी का जोर शोर से नामांकन हुआ। सभासद के लिए कुल 166 नामांकन पत्र दाखिल हुए और 197 पर्चे बिके थे। 


कटरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को प्रदुम्न कुमार, हृदयराम, कमलेश, भाजपा से अर्जुन प्रसाद तिवारी व अर्जुन प्रसाद ने नामांकन किया जिसको मिलाकर कुल 22 नामांकन हुए। वहीं कुल 42 पर्चो की खरीदारी हुई।  सभासदी के लिए कुल 108 नामांकन पत्र दाखिल हुए व कुल 133 पर्चे बिके।


 इसी प्रकार सोमवार को परसपुर नगर पंचायत में अध्यक्षी के 6 नामांकन हुए जिसमें अजय प्रताप सिंह, मायावती, वासुदेव सिंह, ऋतु सिंह, राम बहाल, राजेश प्रताप सिंह सहित ने पर्चा दाखिल किया जिसको मिलाकर अभी तक कुल 13 नामांकन हुए वहीं 24 नामांकन पत्रों की विक्री हुई। परसपुर में सभासदी के 62 नामांकन हुए व 88 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे