सोनौली बॉर्डर: नेपाल प्रहरी की सख्ती, भड़के नेपाली नागरिक, कहा... यथा स्थित नहीं बहाल हुई तो होगा आंदोलन | CRIME JUNCTION सोनौली बॉर्डर: नेपाल प्रहरी की सख्ती, भड़के नेपाली नागरिक, कहा... यथा स्थित नहीं बहाल हुई तो होगा आंदोलन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सोनौली बॉर्डर: नेपाल प्रहरी की सख्ती, भड़के नेपाली नागरिक, कहा... यथा स्थित नहीं बहाल हुई तो होगा आंदोलन

 


उमेश तिवारी

महराजगंज:भारतीय सीमा सोनौली से सटे नेपाल का रूपनदेही जिला प्रशासन वहा के कुछ ब्यापारियों की मिलीभगत से मंगलवार की दोपहर से नेपाल के बेलहिया सीमा पर कड़ाई शुरू कर दी जिस कारण सोनौली नौतनवां के व्यापार पर बुरा असर पड़ा वहीं आम नेपाली ग्राहक भी नेपाल प्रशासन के इस कदम से परेशान रहे।


नेपाली ग्राहकों का कहना था आर्थिक मंदी के कारण नेपाली नागरिक वैसे ही परेशान है ऊपर से नेपाल प्रशासन जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है। 



नेपाल कस्टम ने मंगलवार से 100 रुपये से ज्यादा समान ले जाने पर कस्टम शुक्ल काटना शुरू कर दिया, एक किलो चीनी का रेट भारतीय बाजार मे 65 रुपये नेपाली है तो नेपाल कस्टम का शुल्क भी प्रति किलो 65 रुपये था। जिससे नेपाली ग्राहकों को सामान का दोगुना दाम चुकता करना पड़ रहा है, जिस कारण सोनौली के व्यापारियों सहित आम नेपाली नागरिकों मे भारी रोष है।



उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नौतनवां तहसील अध्यक्ष  सुबाष जायसवाल ने बताया कोई भी नेपाली हवाई मार्ग से विदेश जाता है तो उस को 5 तोला सोना, 2 आई फ़ोन, कपड़े और समान करीब 8 लांख रुपये समान लाने की छूट मिलती है,



 नेपाल से भारत आने वाले पर्यटकों को नेपाल कस्टम सिर्फ 100 रुपए समान की छूट दे रहा है जो ठीक नहीं है, वहीं भारतीय कस्टम 25 हजार तक के भारतीय सामानों को नेपाल जाने पर बिना कस्टम के अनुमति देता है। नेपाल इन दोनों नियमो मे से एक नियम को लागू करे, नहीं तो हम भी भारतीय पर्यटकों से सीमा पर आग्रह करेंगे वह नेपाल न जायें ।



भारत नेपाल मैत्री समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा नेपाली प्रसाशन के इस कदम से सीमा पर तनाव होगा, रोटी बेटी के संबंधों को अमल कर यथा स्थिति रखनी चाहिए, नहीं तो दोनों तरफ के लोगो का भारी नुकसान होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे