हमें भोजन की आवश्यकता है तम्बाकू की नहीं | CRIME JUNCTION हमें भोजन की आवश्यकता है तम्बाकू की नहीं
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हमें भोजन की आवश्यकता है तम्बाकू की नहीं



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: तरुण चेतना द्वारा विश्व तंम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर चाइल्डलाइन 1098 के कार्यालय में प्रेसवार्ता किया गया। 


प्रेस वार्ता के दौरान उक्त बातें चाइल्डलाइन/ तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को पूरी दुनिया में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वर्ष की थीम हमें भोजन की आवश्यकता है तमाखू कि नहीं।



भारत में तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों से हर साल 13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है।



इनमें से दस लाख मौतें धूम्रपान के कारण होती है। और शेष धूम्रपान रहित (गुटका खैनी दन्त मंजन) तम्बाकू के कारण होती है। विश्व के कुल कैंसर रोगीयों मे से आधे रोगी भारत मे हैं।  COTPA 2003 में संशोधन करके हम भारत में हर साल हो रही लाखों मौतों को रोका जा सकता है।



इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पर संकल्प बैनर पर हस्ताक्षर कर लोगो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माड़विया से अपील की कि सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद बनाने के लिए (निषेध विज्ञापन व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति, विनियमन वितरण अधिनियम (COTPA), 2003 में हवाई अड्डों, होटलों और रेस्तरां से चिन्हित धूम्रपान क्षेत्र  हटाने, तम्बाकू उत्पाद खरीदने की कानूनी उम्र 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने, दुकानों पर विज्ञापन प्रतिबन्ध सहित, खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर रोक व मौजूदा तम्बाकू नियंत्रण कानूनों के उल्लंघन के लिए दंड और जुर्माना बढ़ाया जाने की मांग की।

इसी क्रम में सुबह रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग, ह्युमन ट्रैफिकिंग पुलिस व चाइल्ड लाइन और तरुण चेतना द्वारा चारू नर्सिंग कालेज के छात्रों और पैसेंजर्स के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें स्टेशन अधीक्षक समीम अहमद सहित ह्यूमन ट्रैफिकिंग के थाना प्रभारी चंचल कुमार सिंह, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के डा० ज्ञानेंद्र मौर्य, मुकेश मौर्य, जीआरपी से उप निरीक्षक राम जीत,  चाइल्ड लाइन से हकीम अंसारी, महेताब खान, रीना यादव और अभय यादव, सोनिया गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे