अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद में पूरब टोला पश्चिमी वार्ड के नव निर्वाचित सभासद नन्दलाल तिवारी ने 18 मई गुरुवार को सफाई कर्मियों के साथ बैठक कर वार्ड की स्वक्षता के लिए सबके विचार लिए। उन्होंने सभी सफाई कर्मियों को निर्देशित किया की वार्ड की साफ सफाई मे लापरवाही न की जाए । उन्होंने कहा की साफ सुथरे वार्ड से ही स्वस्थ नगर की परिकल्पना पूरी होंगी । उन्होंने कहा की जिस तरह भाजपा की नीति है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास उसी तरह से मोहल्ले वासियो की सभी शिकायतों का निस्तारण ही मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने सफाई नायक को निर्देशित किया कि मोहल्ले की साफ सफाई, नालियों की सफाई, धार्मिक स्थलों के आस पास विशेष सफाई नियमित की जानी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ