Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पुलिस टीम ने महिलाओं व लड़कियों को किया जागरूक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सभी थानों की पुलिस तथा एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा गुरुवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं व लड़कियों को उनके अधिकारों तथा महिला आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया गया । 


टीम द्वारा लड़कियों को विद्यालय अथवा बाहर कहीं भी आते जाते समय समस्या होने पर टोल फ्री नंबर पर सहायता के लिए कॉल करने की भी जानकारी दी गई ।



जानकारी के अनुसार 18 मई को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार एंटी रोमियो स्क्वाड दल, महिला बीट पुलिस अधिकारी, नारी सुरक्षा दल द्वारा समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्रमुख चौराहो, गॉवों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर चौपाल लगाया गया तथा मिशन शक्ति अभियान के बारे में महिलाओं व बालिकाओं को जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। 


साथ ही सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 के बारे में भी जानकारी दी गयी। 



यह भी बताया गया की यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। 



महिलाओं को उनके अधिकार के लिए बनाए गए कानून व नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा पंपलेट का वितरण किया गया। इस दौरान सभी को साइबर फ्राॅड से बचाव के बारें मे भी बताया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे