Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस में ग्राम प्रधान, सचिव और जेई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 


पं श्याम त्रिपाठी 

गोण्डा:सरकारी धन गबन करने के मामले में ग्राम प्रधान,सचिव व जेई के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया है।


लाखों का गमन

विकास खंड मनकापुर के ग्राम पंचायत अमघटी के रहने वाले बालक राम पुत्र बटोही ने सम्पूर्ण समाधान दिवस दिए शिकायती पत्र में अरोप लगाया कि गांव में बन रहे खडंजा मार्ग में पीला ईंट लगाकर सरकारी धन लाखो रूपये का गबन ग्राम प्रधान विनोद कुमार पुत्र मुन्नालाल, ग्राम सेक्रेटरी/ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश निषाद व कन्सलटिंग सीई इंजीनियर अभिषेक सिंह द्वारा कर लिया गया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम आकाश सिंह ने खंड विकास अधिकारी मनकापुर /परियोजना निदेशक डीआरडीए को जांच करके कार्यवाई करने का निर्देश दिया। 



बीडीओ ने की पुष्टि

शिकायत की जांच खंड विकास अधिकारी द्वारा करायी गयी जिसमें लाखों रूपये का सरकारी धनराशि गबन पायी गयी। जांच रिपोर्ट एसडीएम के यहां पहुंची तो एसडीएम ने इस प्रकरण में सुसंगत धाराओ में दोषियो के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया।


एसडीएम के निर्देश पर  सहायक विकास अधिकारी  गणेश प्रताप सिंह की तहरीर पर  ग्राम प्रधान अमघटी, सचिव व जेई के खिलाफ सरकारी धनराशि के गबन की धारा 409 के तहत मंगलवार की देरशाम मामला दर्ज किया गया है।



 अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक  अरुण कुमार राय ने बताया कि  तीन लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओ में केस दर्ज किया गया है  शीघ्र ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे